विश्व के अधिकतम देशों के साथ साथ हमारे देश के नागरिक जो इस समय अपने घरों में रहकर इस वायरस से अप्रत्यक्ष रूप से लड़ने में सहयोग प्रदान कर रहे हैं उन सभी के लिए दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने एक बहुत ही अच्छा फीचर्स लॉन्च किया है उस फीचर्स से आप जंगली जानवरों को अपने घरों में ला सकते हैं।
सुनने में तो बड़ा अजीब सा लग रहा है पर यह बात शतप्रतिशत सही है। इस फीचर्स को गूगल 3D व्यू कहा जाता है और यह काम कैसे करता हैं, आइए देखते हैं।
अगर आपको अपने घर में panda देखना है तो गूगल पर टाइप करे panda। इसके बाद आपको बहुत सारे सर्च रिजल्ट देखेंगे, उनमे से आप view in 3D पर क्लिक कर दे।

जब आप क्लिक करेंगे तो आपको नीचे दिए अनुसार 3d View में panda दिखेगा

इसके नीचे लिखे हुए view in your space पर क्लिक करे। जब आप क्लिक करेंगे तो आपका कैमरा ओपन हो जायेगा और उस कैमरे को जहा पर भी आप ले जायेंगे तो आपको कैमरा के माद्यम से आपके घर में ये panda आपको दिखेगा।

गूगल की यह टेक्नालॉजी Augmented reality पर काम करती है, इसमे होता यह है कि computer के माद्यम से कोई वस्तु, चीज, छायाचित्र को वास्तविक reality पर कैमरा के माद्यम से दिखाया जाता है।
तो आप भी गूगल के इस नए फीचर्स का मजा उठाइये।
